14 मई 2025 - 18:11
संभल के शाही जामा मस्जिद पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित 

इस मामले में अगली सुनवाई अगले सप्ताह में होगी।  वहीं, हाईकोर्ट का फैसला आने तक सर्वे पर अंतरिम रोक जारी रहेगी। 

संभल के शाही जामा मस्जिद के सर्वे के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में  महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। हाईकोर्ट में करीब तीन घंटे तक सुनवाई चली इस दौरान दोनों पक्ष ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं। सभी पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।अब इस मामले में अगली सुनवाई अगले सप्ताह में होगी।  वहीं, हाईकोर्ट का फैसला आने तक सर्वे पर अंतरिम रोक जारी रहेगी। 

गौरतलब है कि सिविल कोर्ट ने संभल जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था, इस दौरान मस्जिद कमेटी ने सर्वे के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, उन्होंने निचली अदालत के सर्वे के आदेश को मनमाना बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की थी। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha